नोएडा: सीजफायर कंपनी 16 लोगों में कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए जिम्मेदार

नोएडा। कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या देश में तेजी से बढ़ती जा रही है और 1251 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है। यूपी के नोएडा में भी अब तक 38 मामले सामने आ चुके है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार अब सख्त कदम उठा रही है। बता दें कि डीएम सुहास एलवाई ने मंगलवार को चार्ज संभालने के बाद सेक्टर-135 में स्थित सीजफायर कंपनी को सील कर दिया। बता दें कि कंपनी से जुड़े 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।